बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर समस्त महाजन, महावीर इंटरनेशनल फलोदी तथा अर्थ मे...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल |
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर समस्त महाजन, महावीर इंटरनेशनल फलोदी तथा अर्थ मेटर्स द्वारा एक्सईएन संजय माथुर, एईएन जयकृष्ण सुथार, मेंमराज विश्नोई, खेतीलाल माली, लक्ष्मण पंचारिया तथा भगवानसिंह चंपावत को सम्मानित किया गया। एसएमबी विद्यालय में बालिकाओं के साथ जल के मूल्य को लेकर लेखन तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई जिसमें से 6 चयनित विजेताओं को महावीर इंटरनेशनल द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार विद्या भारती विद्यालय में विद्यार्थियों को जल संरक्षण की जानकारी दी गई। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के भीखम सिंह राजपुरोहित, मधुकर मोखा, कैलाश व्यास, मुकेश कोठारी, रविंद्र जैन, राकेश गोलेच्छा एवं शिव कुमार व्यास आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर जल संरक्षण के संदेश लिखे हुये सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर भी जल की महता को समझने का संदेश दिया गया।