बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय बालेसर के उटांबर गांव में पिछ्ले दिनों दलित समुदाय की नाबाल...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती उपखंड मुख्यालय बालेसर के उटांबर गांव में पिछ्ले दिनों दलित समुदाय की नाबालिग बालिका के साथ घटित हुये गैंगरेप मामले में जांच अधिकारी बदलने की मांग को लेकर बुधवार को राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के नेतृत्व में विभिन्न जन संगठनों पदाधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने एएसपी जोधपुर ग्रामीण सुनील के. पंवार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद जिला शाखा जोधपुर के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष सोहनलाल लखानी, परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाराम डोली, संरक्षक कालूराम सोनेल, लूणी तहसील प्रभारी एवं छात्र नेता इंद्रजीत गुड़ा, भीम सेना जिलाध्यक्ष आनंदपाल, जगदीश बारूपाल, जगदीश चौहान, श्रीमती अनीता मेवाड़ा, त्रिलोक मेहरा, निर्मला पन्नू, करणाराम, ललिता पंवार, मगराज, सुखराम एवं भवानी लखानी सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। एएसपी सुनील के. पंवार ने प्रतिनिधिमंडल को न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब इस मामलें की जांच पुलिस उप अधीक्षक बालेसर से बदलकर पुलिस उप अधीक्षक ओसियां को सौंपी गई है।