बाप न्यूज़ | ग्राम पंचायत मोडकिया में नशामुक्ति को लेकर शुक्रवार को सरपंच फरसाराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपूर्ण गांव को ...
बाप न्यूज़ | ग्राम पंचायत मोडकिया में नशामुक्ति को लेकर शुक्रवार को सरपंच फरसाराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में संपूर्ण गांव को नशा मुक्त करने के साथ कई सामाजिक कुरूतियों पर भी पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सरपंच फरसाराम ने कहा कि आज युग में युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं। युवाओं को नशामुक्त करने के लिए आप सभी सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप सभी के लोगों के सहयोग से युवाओं को नशामुक्त कर सकते है। उन्होंने सभी लोगों को नशा नहीं करने का आह्वान किया। पर्यावरण सेवक शिक्षक ओमप्रकाश ने कहा कि अगर युवाओं को नशे से मुक्त नहीं किया तो आने वाले पीढ़ी भी इस नशे में लिप्त हो जाएगी। उन्होंने सभी लोगों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से गांव को नशामुक्त करने के लिए संकल्प लिया। सरपंच ने बताया कि गांव में अब किसी भी सामाजिक कार्यक्रम, शादी विवाह, रेवणा, मृत्यु पर अफीम, डोडापोस्त पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। बैठक में मालाराम, सहीराम, हरचंदराम, हनुमान अमराणी, निम्बाराम, सालगराम, शिक्षक पर्यावरण सेवक शिक्षक ओमप्रकाश गोदारा, हरि माडपुरा, मोहनराम, रामकिशन सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।