बाप न्यूज़ | कस्बे से होकर निकल रहे एनएच 11 पर लगी स्ट्रीट लाइटें नियमित रूप से नहीं जल रही है। अधिकांश लाइटे बंद रहने की वजह से वाहन चालक सह...
बाप न्यूज़ | कस्बे से होकर निकल रहे एनएच 11 पर लगी स्ट्रीट लाइटें नियमित रूप से नहीं जल रही है। अधिकांश लाइटे बंद रहने की वजह से वाहन चालक सहित आमजन को रात्रि में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि सुविधाओं के नाम पर टैक्स लेने के बाद भी हाइवे पर आमजन को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। अभी एचपी पंप से शेखासर ऑवर ब्रिज तक लगी स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है। स्थानीय ग्रामीण वासूदेव माली, कैलाश, श्रवण, नारायण, दिलीप ने बताया कि स्ट्रीट लाइटे डेढ माह से बंद पड़ी है। लेकिन कोई जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। अंधेरे के कारण आबादी क्षेत्र में दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से इस पर ध्यान देने की मांग की है।