बाप न्यूज़ | धोलिया गांव में दो दिन पूर्व हुई आगजनी की घटना के पीड़ित परिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातवत ने सोमवार को नकद आर्थिक स...
बाप न्यूज़ | धोलिया गांव में दो दिन पूर्व हुई आगजनी की घटना के पीड़ित परिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातवत ने सोमवार को नकद आर्थिक सहायता देकर संबल प्रदान किया है। पातावत सोमवार को बाप क्षेत्र के दौरे पर थे। यूथ कांग्रेस नेता जितेंद्रसिंह खेतूसर ने बताया कि धोलिया में दो दिन पूर्व किसान छोगाराम का कृषि नलकुप पर बना कच्चे आवास आगजनी का शिकार हो गया था। सोमवार को वंहा पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंभसिंह पातावत ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए 7100 रूपये की आर्थिक सहायता दी। इस मौके पर पातातव ने कहा कि हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मिले। खेतुसर ने बताया कि पतावत ने धोलिया सहित कानासर, बारू, टेकरा तथा मोखेरी आदि गांवो का दौरा किया। आमजन से मिलने के साथ शोक सभाओं में भी शिरकत की। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता नंदकिशोर, जितेंद्रसिंह खेतूसर, मालदेव जेठुंसिंह धोलिया, भगाराम, नखताराम मेघवाल आदि पातावत के साथ थे।