बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत जागरियां में स्थित राउमावि जागरियां में शनिवार को राज्य सरकार ...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत जागरियां में स्थित राउमावि जागरियां में शनिवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 काल के दौरान विद्यालय बंद रहने के कारण विद्यार्थियों के अभिभावकों को कोम्बो पैकेट का वितरण सरपंच भंवराराम मेघवाल एवं एसएमसी अध्यक्ष की उपस्थिति में शिक्षकों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य देवेन्द्र थानवी, पोषाहार प्रभारी कृष्ण कुमार थानवी, धनराज सोनी, सुशीला चौहान, स्वरूपराम, सचिन ओझा, मोहम्मद उमर, मधुसूदन बोहरा, अर्जुनराम, मुकेश मीणा, लक्ष्मी जोशी, रेखा कुक्कड़, आशा रंगा, नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे। प्रत्येक पैकेट में पांच किलोग्राम चणा दाल, नमक, धनिया पाऊडर, मिर्च एवं हल्दी शामिल है। इस अवसर पर 160 विधार्थियों को कोंबो पैकैट का वितरण किया गया।