Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

13 लाख की ठगी मामले में एक साल से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार

बाप न्यूज़ |  बाप पुलिस ने 13 लाख की ठगी के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अ...

बाप न्यूज़ |  बाप पुलिस ने 13 लाख की ठगी के मामले में एक साल से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि बाप थाना पुलिस टीम ने आसुचना एवं मुखबीरी सुचना के आधार पर एक साल से फरार ठगी के वांछित अभियुक्त मनोज उर्फ मदन पुत्र केसराराम उर्फ केसाराम जाति नायक निवासी 01 एमडी घडसाना पुलिस थाना घडसाना जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। 

यह था मामला

08 जनवरी 2020 कासम खां पुत्र मवलु खां जाति मुसलमान, पैशा खेती निवासी अजेरी (बाप) ने प्रकरण दर्ज करवाया था कि एक गाडी मे सवार होकर आये दो व्यक्तियों ने उसे खेती सम्बंधित दवाईया बेचने व गेम खेलकर इनाम जीतने का लालच देकर झांसे में लिया था। 

उन्होंने बताया कि गेम मैनेजर के साथ खेलना है तथा वे नाचना में है। दोनो ने अपने नाम सुरेन्द्रसिंह व सदाम बताए। फिर वे उसे ले गये। वंहा पर उन्होने मुझे एक व्यक्ति से मिलवाया और कुछ देर बाद उस व्यक्ति ने कहा की आप 87 लाख रुपये जीत चुके हो। पहले आप हमे 15 लाख रुपये दोगे तो हम तुम्हे 87 लाख रुपये कुछ समय बाद देगे। फिर वे लोग मुझे मेरे घर छोड गये और मुझे कहा कि 15 लाख रूपये की व्यवस्था होते ही आप हमे इन नम्बरो 8427433565, 9649054700 पर सम्पर्क कर लेना।  मैने गांव में दो-तीन दिनो मे रुपये की व्यवस्था की और उसके बाद फोन किया तो उन्होने बाप बुलाया तो वह 13 लाख रूपये लेकर दिनांक 4 जनवरी 2020 को सुबह बाप आया। बाप से वे उसे साथ लेकर बीकानेर रवाना हो गए। 

बीकानेर से पहले उसे अलग गाड़ी बैठाकर टोल नाका वाली रोड की तरफ मुड गये। कानासर बाईपास के पास ले जाकर उसे गाडी से नीचे उतार दिया और कहा की कितने रुपये लाये हो ? तब उसने बताया कि वह 13 लाख रुपये लेकर आया है। तब उन लोगो ने कहा की तुम पुरे रुपये लेकर क्यो नही आये ? फिर उन्होने 13 लाख रुपये अपने पास रख लिये और उसे वंही पर छोड़कर भाग गये। कासम खान ने रिपोर्ट में बताया कि उसके साथ धोखा हो गया। मामला दर्ज करने के बाद बाप पुलिस ने ठगी गैंग का पता लगाकर गंगानगर, हनुमानगढ़ जिला निवासी कुल पांच ठग गैंग सदस्यो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्व न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है। मनोज उर्फ मदन लम्बे समय से फरार चल रहा था।