Bap News : बाप पुलिस ने सोलर प्लांटों में बीते दिनों हुई तार चोरियों का खुलासा करते हुए चार जनो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में एक सोलर (...
Bap News : बाप पुलिस ने सोलर प्लांटों में बीते दिनों हुई तार चोरियों का खुलासा करते हुए चार जनो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार में एक सोलर (SOLAR) कम्पनी का गार्ड व एक कबाड़ी शामिल है। पुलिस (POLICE) ने चोरी हुई तार भी बरामद कर ली है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि 23 जनवरी को दुर्गसिंह पुत्र खंगारसिंह जाति राजपूत, निवासी चांदनी (जैसलमेर) अडाणी ग्रीन सोलर प्लांट रावरा ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया था कि 22 जनवरी को वह नाईट डियूटी पर थे। इस दौरान अज्ञात चोरो ने ब्लॉक नम्बर 06, 07 व 10 में डीसी केबल जो तांबा कोपर की तार को चोरी कर ले गये। एसपी कयाल ने बताया की सोलर कम्पनियों में हुई चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाधिकारी बाप को मामले को अतिशीघ्र ट्रेस आउट कर चोरी का माल बरामद करने के निर्देश दिये थे।
बाप पुलिस (BAP POLICE) ने आसूचना एवं तकनीकी स्त्रोत के आधार कम्पनी में काम कर रहे मजदुरो, सुरक्षा गार्डों के अलावा संदिग्ध लोगों से गहनता से पूछताछ की। इसके आधार पर सोलर कंपनियों में तार (CABLE) चोरी करने के मामले में शिवराम पुत्र मामराज जाति विश्नोई, हड़मानराम पुत्र बागाराम जाति विश्नोई दोनों निवासी चौखाणियों की ढाणी कानासर, तार चोरी में मदद करने वाले कम्पनी के गार्ड उगमसिंह पुत्र दुर्जनसिंह जाति राजपूत, निवासी दिधु पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर (JASLAMER) तथा चोरी का तार खरीदने वाले कबाडी मनोज पुत्र मुलचन्द जाति खटीक निवासी बाप को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी किये ताम्बे की केबल को बरामद भी कर ली है।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, किशनाराम, रामस्वरूप, नवीन, दिनेशराम, महीपाल, दुर्गसिह व गणेश गनेश शामिल थे।