Bap News : कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एनसीडी क्लिनिक में गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस पर जांच एवं जागरूकता शिविर का आ...
Bap News : कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित एनसीडी क्लिनिक में गुरुवार को विश्व कैंसर दिवस पर जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। लोगों को कैंसर रोग के उपाय व बचाव के बारे में जानकारी दी। बाप एसडीएम महावीर सिंह ने भी शिविर में अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। उन्होंने रक्तचाप व ब्लड शुगर की भी जांच करवाई। एनसीडी कार्मिक मरूधर बालोत ने जांच करते हुए कैंसर के लक्षणों व उनसे जागरूकता के बारे में बताया।
जांच में सब नॉर्मल रिपोर्ट आने के बाद एसडीएम सिंह ने कहा की जागरुकता से ही कैंसर जैसी बीमारी को देश से निकाला जा सकता है। शिविर में कैंसर स्क्रीनिंग के साथ आमजन को स्वास्थ्य जीवन चर्या के प्रति जागरूक किया गया। पेम्पलेट वितरण करने के साथ मरीजों का डायबिटीज,हाइपरटेंशन की स्क्रीनिंग की गई। मुख गुहा के केंसर की जांच और इसके साथ ही लंबाई वजन और बीएमआई की जांच की गई। इस दौरान बीसीएमओ डॉक्टर दाऊलाल चौहान भी मौजूद थे।