एक शाम गो माता के नाम भजन संध्या में 50 लाख का जनसहयोग एकत्रित Bap News : पांचाराम डारा सनातन धर्म को बचाना है, तो गो माता को बचाना होगा। ...
एक शाम गो माता के नाम भजन संध्या में 50 लाख का जनसहयोग एकत्रित
Bap News : पांचाराम डारा
सनातन धर्म को बचाना है, तो गो माता को बचाना होगा। गो माता के लिए गोचर ओरण का संरक्षण करना होगा। ओरण गोचर का सरक्षंण होगा तो प्राकृतिक सौन्दर्य, जीव -जंतु , वन्यजीव बचेंगे। यह बात गोभक्त डॉ. ओमप्रकाश मुण्डेल ने एक शाम गोमाता के नाम हिरण रक्षार्थ शहीद शैतानसिंह गोशाला भोजासर में आयोजित भजन संध्या में कही।
भजन संध्या का आगाज गणेश वंदना से संत राजूराम महाराज जाजीवाल धोरा ने किया। बाल गायक कलाकार रामजीवन सियाग ने भी भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या में गोमाता के लिए 50 लाख से अधिक रुपये सहित एक हजार क्विटल चारा की भी घोषणा हो गई।
इस दौरान सन्त बलदेवानंद, आनंदप्रकाश जाम्भा, खाद बोर्ड सदस्य मोमराज डारा, गोरधनराम डारा, घंटियाली सरपंच संघ अध्यक्ष पूनमचन्द, आभाविम के सचिव रूपाराम कलीराणा, कैलाश सारण नोखड़ा, भामाशाह हरचन्दराम सारण, बांसवाड़ानगर सरपंच मांगीलाल, हरलालराम अध्यापक, गोपीलाल डारा,मास्टर पेमाराम ,रेशमाराम गोदारा जाम्भा, सहीराम सारण,अशोक ,रामनिवास, हेतराम,रिछपाल,प्रकाश सोनी, सोमराज पंचाणगा, सुभाष, अशोक धर्माणी, पपुराम डारा, डॉ ओमप्रकाश वेटनरी, दशरथसिंह, हेतराम, मेमराज जाणी, घनश्याम सोलंकी, व्याख्याता हरचन्दराम गोदारा, मांगीलाल पूनियां, सोमराज, अशोक पूनियां सहित बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे।