Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

बीस घंटे बाद हुआ शव का पोस्टमार्टम, एसपी ने दिया आश्वासन

वार्ता करते अधिकारी

वार्ता करते अधिकारी
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल : फलोदी कस्बे में किले के पीछे स्थित वाल्मिकी बस्ती में सोमवार रात लगभग नौ बजे वाल्मिकी समुदाय की आपसी लड़ाई में एक युवक की निर्मम हत्या के मामलें में मंगलवार को दिन भर गतिरोध जारी रहा तथा मंगलवार सांय 5 बजे समझाईस के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया। मंगलवार सुबह से ही नगर पालिका के सफाई कर्मचारी एवं वाल्मिकी समुदाय के नागरिक मोर्चरी कक्ष के बाहर जमा हो गये तथा सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया एवं झाड़ू डाऊन हड़ताल की घोषणा कर दी।उन्होंने फलोदी एसडीएम यशपाल आहुजा का घेराव भी किया। 

मंगलवार को दिन भर एसडीएम यशपाल आहुजा एवं डिप्टी एसपी पारस सोनी वाल्मिकी समुदाय के नागरिकों को समझाते रहे। सांय करीब 5 बजे फलोदी नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास पहलवान, उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, वरिष्ठ नेता हरीकिशन व्यास, वरिष्ठ नेता अमित बारासा, बद्रीनारायण वाल्मिकी, सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष गणेश पंडित, नटवरलाल लखन, अक्षय वाल्मिकी, विनोद, धनराज एवं ताराचंद आदि की उपस्थिति में समझौता वार्ता हुई। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने मोबाईल पर नेताओं से बात की तथा सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का ठोस आश्वासन दिया। 

इसके पश्चात मेडिकल बोर्ड से मृतक किशोर के शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सुपुर्द किया, सांय 6.30 बजे अंतिम संस्कार किया गया। उल्लेखनीय है कि वार्ड नंबर दो में वाल्मिकी बस्ती निवासी किशोर जावा पुत्र आसुराम जावा उम्र 38 वर्ष के ऊपर शिवसर रोड पर वाल्मिकी बस्ती निवासी एक दर्जन आरोपियों ने एक राय होकर घात लगाकर सरिये एवं लगिये से अचानक हमला कर दिया था, जिससे किशोर जावा की मौके पर ही मौत हो गई थी। हमले में रवि पुत्र गणपतराम वाल्मिकी निवासी संजय नगर लूणी उम्र 22 वर्ष घायल हो गया था। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। मंगलवार को दिन भर पुलिस टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये भाग दौड़ करती रही।  

डिप्टी एसपी पारस सोनी एवं थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस ने 7 नामजद आरोपियों को दस्तयाब किया है, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार जुटी हुई है। मंगलवार को फलोदी  थानाधिकारी सुरेश चौधरी, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान, बाप थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित, चाखू थानाधिकारी राजेश विश्नोई, फलोदी थाने के सब इंस्पेक्टर सज्जन सिंह एवं अमृतलाल, एएसआई उगराराम,गिरधारी सिंह, हैड कांस्टेबल दमाराम, मेघराज, खुमाणाराम, हिंगलाजदान चारण आदि कार्रवाई में जुटे रहे। आरोपियों को दस्तयाब करने में जिला स्पेशल टीम ने भी तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप

वाल्मिकी समाज एवं सफाई मजदूर यूनियन फलोदी के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, आईजी, जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण को भेजे ज्ञापन में फलोदी पुलिस पर इस मामलें में भारी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में बताया गया है कि गत 30 जनवरी को वाल्मिकी बस्ती निवासी ताराचंद वाल्मिकी, श्रीमती रेखा वाल्मिकी एवं धनाराम वाल्मिकी ने फलोदी पुलिस थाने में कुछ लोगों के खिलाफ लिखित में रिपोर्ट देते हुये अपनी जान-माल का खतरा बताते हुये कार्रवाई करने की मांग की थी,रिपोर्ट देने वाले लोग मृतक किशोर के नजदीकी पारिवारिक सदस्य थे। लेकिन पुलिस ने उस रिपोर्ट पर ध्यान नही दिया जिसके चलते आरोपियों के हौसलें बुलंद हुये तथा उन्होंने सोमवार की रात किशोर जावा पुत्र आसुराम जावा पर सामूहिक हमला बोल दिया जिसमें किशोर जावा की मौत हो गई।