Bap News : कस्बा स्थित बालिका सीनियर विद्यालय में महिंद्रा सोलर कम्पनी द्वारा जरूरत मंद बालिकाओ को स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस दौर...
Bap News : कस्बा स्थित बालिका सीनियर विद्यालय में महिंद्रा सोलर कम्पनी द्वारा जरूरत मंद बालिकाओ को स्कूल यूनिफार्म का वितरण किया गया। इस दौरान सरपंच लीलादेवी जगदीश पालीवाल ने कहा की जब तक बालिका नही पढ़ेगी तब तक समुचित विकास संभव नही है। एक पढ़ी महिला घर को व्यवस्थित चला सकती है। पढ़ी लिखी महिला अपनी संतान को अच्छी पढ़ाई करा कर उन्हें पैरो पर खड़ा कर सकती है।
राज्य सरकार बालिका शिक्षा के लिए प्रयत्नशील है। बजट की कोई कमी नही है। सरपंच पालीवाल ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वो स्कूल से बच्चों को जोड़े। पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल ने कहा की बालिका विद्यालय की मूलभूत आवश्यक्ताओ को जन सहयोग एवम पंचायत द्वारा पूरा किया जाएगा। प्रधानाचार्या प्रतिभा सामोर ने सोलर कम्पनी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि स्कूल में बालिकाओं की पढ़ाई व्यवस्थित चले इसके लिए वे प्रयत्नशील है।
भामाशाह हमेशा विद्यालय विकास में अच्छा सहयोग कर रहै है। स्कूल का बोर्ड रिजल्ट आशानुरूप है। इस मौके पर सीएसआर हैड जसपाल सिंह, पूरनमल, सुमन, मांगीलाल, मनोज छीपा, पुखराज, पवन मुदगल, शिवजी यादव, नीतू राठी, लता पालीवाल, प्रेमाराम सुथार आदि उपस्थित थे।