बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप द्वारा परियोजना मशरूम फार्मिंग के तहत टाटा पावर के सहयोग से मशरूम इकाइयां गठित की गई। 15 स्वयं स...
बाप न्यूज़ | ग्रामीण विकास विज्ञान समिति बाप द्वारा परियोजना मशरूम फार्मिंग के तहत टाटा पावर के सहयोग से मशरूम इकाइयां गठित की गई।
15 स्वयं सहायता समूह मशरूम इकाई से मशरूम उत्पादन कर रही है। इसके साथ ही केर, सांगरी, ग्वार फली व कुमटिया आदि पैकिंग कर अपनी आय बढा रही है।मंगलवार को टाटा पावर मुंबई से मिखिल कुमार शांभवी शर्मा व हरिसिंह पुरोहित बाप ने कानासर व रावरा में मशरूम इकाइयों का निरीक्षण किया।
ग्राविस उप केंद्र प्रभारी हुकमाराम पवार ने बताया कि मशरूम इकाई स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए आय वर्द्धन का जरिया है। महिलाएं घर में स्वयं का रोजगार कर सकती है। निरीक्षण में मंजू, लता सोनी, मनीष बालोटिया, रामा देवी, मनु, गीता, हवा आदि उपस्थित थे।