बाप न्यूज़ | बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने बुधवार को बाप में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों व ई मित्र केंद्रो का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने केंद्...
बाप न्यूज़ | बाप तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने बुधवार को बाप में संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों व ई मित्र केंद्रो का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने केंद्रों की साफ सफाई व्यवस्था सहित रिकॉर्ड का बारिकी से निरीक्षण किया। आंगनवाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चे बहुत ही कम मिले।
तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी ने बाप कस्बे में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 2, 3, 5 व मालियों का बास का निरीक्षण किया। आंगनवाड़़ी संख्या 5 में में आशा सहयेागिनी कौशल्या अनुपस्थित मिली। केंद्र में 3 से 6 वर्ष के 40 बच्चे पंजीकृत है, जिसमें से केंद्र पर महज 6 बच्चे ही मिले। आंगनवाड़ी केंद्र में महिला पर्यवेक्षक रिकॉर्ड रजिस्टर आदिनांक तक संधारण नहीं मिला, जिसे संधारण करने के तहसीलदार सोनी ने निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र 2, 3 व मालियों का बास केंद्र में भी बच्चे बहुत कम मिले। इसके अलावा चार ई मित्र केंद्रो का निरीक्षण कर केंद्र संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए।