Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

देव शिल्पी विश्वकर्मा जयंती मनाई, शोभायात्रा निकाली

समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान बाप न्यूज़ |  बाप कस्बे में गुरुवार को देव शिल्पी विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बा स्थित वि...

समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान

बाप न्यूज़ |  बाप कस्बे में गुरुवार को देव शिल्पी विश्वकर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कस्बा स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सुबह हुए हवन में क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना को लेकर आहुतियां दी गई। इसके बाद कस्बे में सुथार समाज द्वारा शोभायात्रा यात्रा निकाली गई। 


मंदिर प्रांगण से शुरू हुई शोभायात्रा कस्बे के मुख्य मार्गो से  होते हुए वापिस मंदिर में पहुंची। शोभायात्रा का कस्बे में ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया।  जयंती की पूर्व संध्या बुधवार शाम मंदिर प्रांगण में गजरूप सागर मठ जैसलमेर मठाधीश बाल भारती महाराज के सानिध्य में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

समारोह में सुथार समाज की 10 वी, 12वी और उच्च शिक्षा की 30 प्रतिभाओ सहित राजकीय सेवा में लगे 20 समाज बन्धुओ का सम्मान किया गया।

इस दौरान बाल भारती महाराज ने कहा कि शिक्षा से समाज का भविष्य बनता है, और प्रतिभाओं के सम्मान से समाज मे जागृति आती है।

रात्रि में श्रीविश्वकर्मा भगवान का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवानाराम खोखा, छगनलाल सुथार एक्स फौजी, चतुराराम सुथार, चुन्नीलाल सुथार, गोरधन सुथार, हरचंद सुथार, भंवरलाल कुलरिया, भंवरलाल जोपिंग, सांगाराम सुथार, हीरालाल सुथार, रामचन्द सुथार सहित समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।