Bap News : बाप में आज राजस्व विभाग के फ्रंट लाइन वॉरियर्स का कोरोना वैक्सीनेशन गुरुवार को हुआ। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10...
Bap News : बाप में आज राजस्व विभाग के फ्रंट लाइन वॉरियर्स का कोरोना वैक्सीनेशन गुरुवार को हुआ। कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बजे उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह ने कोरोना का पहला टीका लगवाया। इसके बाद तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी सहित विभाग के अन्य कार्मिकों के कोरोना का टीका लगाया गया। बाप में राजस्व विभाग के कुल 47 कार्मिक टीकाकरण के लिए पंजीकृत किये है। बीसीएमओ डॉक्टर दाऊलाल चौहान ने बताया कि 44 अधिकारी/कर्मचारियों के कोरोना का टीका लगाया गया।
टीका लगाने के बाद 30 मिनट निगरानी रूम में रहने के बाद एसडीएम महावीर सिंह ने कहा कि कोरोना का टीका दर्द रहित व पूर्णतया सुरक्षित है। आज राजस्व विभाग के वॉरियर्स के वैक्सीनेशन हुआ है। इसके बाद पंचायती राज विभाग, पुलिस व बाकी विभागों के वॉरियर्स के वैक्सीनेशन होगा। उन्होंने कहा कि क्रम से जब भी जिसका नम्बर आये वह शत प्रतिशत टीका लगवाये।