Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

अनियमित जलाूपर्ति से कस्बे के कई मौहल्लो में जल संकट गहराया

Bap News :  कस्बे की जलाूपर्ति व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। जिस वजह से कस्बे के कई मौहल्लो में पेयजल संकट गहरा गया है। आमजन को सर्दी के मौ...

Bap News :  कस्बे की जलाूपर्ति व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। जिस वजह से कस्बे के कई मौहल्लो में पेयजल संकट गहरा गया है। आमजन को सर्दी के मौसम में भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि शीघ्र ही जलाूपर्ति व्यवस्था नहीं सुधारी गई तो आंदोलन किया जाएगा। 


ग्रामीणों ने जलदाय मंत्री को पत्र लिख कर बताया कि करीब 5 वर्ष पूर्व बाप कस्बे में नया एक उच्च जलाशय बनाया गया था। उस दौरान कस्बे में नई पाइप लाइने भी बिछाई गई। ग्रामीणों का आरोप है कि करोड़ो ख़र्च होने के बाद भी कस्बा निवासी पीने के पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में आए दिन पाइप लाइने टुट जाती है। प्रेशर नहीं झेलने की वजह से पाइप की क्वालिटी पर भी सवाल उठने लगे है। 

ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच दोषी लोगो के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है।