Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, ओसियां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bap News : जोधपुर जिले के ओसियां तहसील के खाबड़ा कला गांव निवासी लूट के प्रकरण में वांछित हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर कैलाश विश्नोई को गिरफ्तार ...

Bap News : जोधपुर जिले के ओसियां तहसील के खाबड़ा कला गांव निवासी लूट के प्रकरण में वांछित हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर कैलाश विश्नोई को गिरफ्तार करने में ओसियां पुलिस ने सोमवार को जिला स्पेशल टीम से सहयोग से सफलता प्राप्त की।


पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि उसने चेराई में गत 5 नवंबर को श्रवण कुमार नाई की दुकान पर मारपीट व लूट की थी। पुलिस ने आरोपी महिपाल सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लूट की राशि बरामद कर ली थी, लेकिन कैलाश विश्नोई निवासी खाबड़ा फरार हो गया। वह गांव छोड़कर गिरफ्तारी से बचने के लिए महाराष्ट्र की तरफ छुपकर फरारी काट रहा था।

30 जनवरी को सूचना मिली कि वह गांव आया हुआ है। जिस पर थानाधिकारी के नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गई मगर इसी दौरान उसका पीछा करते हुए पुलिस थाना ओसियां की सरकारी बोलेरो कैंपर गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार पुलिस जवान घायल हो गए जिस पर कार्यवाही रोक दी गई। इस दौरान वह भाग छूटा लेकिन मंगलवार को आखिर पकड़ लिया।

डेढ़ दर्जन मामलों में आरोपी

कैलाश के विरुद्ध फिरौती, लूट, नकबजनी, चोरी, अपहरण, अवैध हथियार, शराब, रखने व मारपीट के डेढ़ दर्जन प्रकरण पुलिस थाना ओसियां, फलोदी, शिव (बाडमेर), पोकरण (जैसलमेर), बज्जू, नोखा (बीकानेर), महामन्दिर (जोधपुर कमिश्नरेट) में दर्ज है। उसे पकड़ने में थानाधिकारी बाबुराम डेलू, कांस्टेबल विक्रम सिंह, भीरमराम, स्पेशल टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अमानाराम, हेड कांस्टेबल चिमनाराम, कांस्टेबल देवाराम, कमांडो मोहनराम व भवानीराम साथ थे।