Bap News : जोधपुर जिले की बालेसर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ सप्लायरों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक गैस टैंकर में परिवहन किये जा रहे 6...
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि एसआई इंचार्ज डीएसटी जोधपुर कमिश्नरेट पूर्व दिनेश डांगी की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) सुनील के.पंवार व वृताधिकारी वृत बालेसर राजूराम के निकटतम सुपरविजन में बालेसर थानाधिकारी दीपसिंह मय जाब्ता द्वारा उटाम्बर से खुडियाला जाने वाली सड़क पर सघन नाकाबंदी कर एक गैस टैंकर को रूकने का इशारा किया। पुलिस को देख टैंकर का चालक व पास बैठा व्यक्ति हड़बड़ाने लगा। पूछताछ में चालक ने अपना नाम जगदीश पुत्र मोहनराम जाति विश्नोई, निवासी भोजाकोर थाना लोहावट व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने प्रकाश पुत्र अर्जुनराम जाति विश्नोई, निवासी फतेहगढ थाना देचू होना बताया।
पुलिस ने टैंकर के पीछे का ढक्कन खोल कर तलाशी ली तो टैंकर में 36 प्लास्टिक के कट्टो में भरा डोडा पोस्त मिला। तोलने पर उनका वजन 6 क्विंटल 37 किलो 700 ग्राम हुआ। पुलिस ने प्रकाश व जगदीश को गिरफ्तार कर अवैध डोडा पोस्त व गैस टैंकर को जब्त कर लिया।
टैंकर की बनावट
गिरफ्तार तस्करों द्वारा अवैध डोडा पोस्त परिवहन में प्रयोग में लिये गये गैस टैंकर की बनावट इस तरीके से बनाई कि किसी को टैंकर में डोडा पोस्त होने का अंदेशा नहीं हो। इसके लिए इन्होंने टैंकर के अन्दर एक छोटे गैस सिलेण्डर को वेल्डिंग करके एक छोटी पाईप को टैंकर से बाहर लेकर वाल्व लगा रखा था। यदि गैस टैंकर को चैक किया जाता है, उससे गैस होना प्रतीत होता था। जिस वजह से टैंकर में डोडा पोस्त होने का कोई शक नहीं कर सके।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी दीपसिंह, हैड कांस्टेबल हनुमानदान, कांस्टेबल पप्पाराम विश्नोई, भल्लाराम, दिनेश विश्नोई, श्रवण विश्नोई, हेमन्त राजपुरोहित, चुतराराम, महेन्द्र विश्नोई, देवीलाल, राजेन्द्रसिंह ( चालक) व एसआई प्रभारी डीएसटी जोधपुर कमि. पूर्व दिनेश डांगी, कांस्टेबल देवाराम व जयराम कानि डीएसटी जोधपुर कमि. पूर्व की मूख्य भूमिका रही है।