Bap news : अशोक कुमार मेघवाल फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय में कोरोना से बचाव के लिये चल रहे फ्रंटला...
Bap news : अशोक कुमार मेघवाल
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय में कोरोना से बचाव के लिये चल रहे फ्रंटलाईन वर्करों के कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में बुधवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा टीकाकरण से वंचित रहे पुलिस, आरएसी एवं होमगार्ड कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया।
पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान प्रभारी डाॅ.अभिषेक अग्रवाल, नर्सिंग कर्मचारी राजूराम जयपाल, श्रीमती सुशीला बोहरा आदि ने उपस्थित रहकर फ्रंटलाईन वर्करों का वैक्सीनेशन किया। इस अवसर पर फलोदी बीडीओ ललित कुमार गर्ग, सहायक विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार जोशी एवं माणकलाल पालीवाल, वर्षा जोशी, महेश पुरोहित, नवीन जोशी, जगदीश जयपाल, रेखा कड़ेला, मनीष सुथार, ग्राम विकास अधिकारी भूराराम भील, हनुमानराम मेघवाल, मनीष सुथार, प्रेमरतन दवे, हिम्मत राज चौहान, दिनेश तंवर, अनिल जागिड़, प्रीतपाल कपूर, सुगनसिंह ननेऊ एवं मोहम्मद सदीक सहित 102 कार्मिकों का वैक्सीनेशन किया गया। बुधवार को अस्पताल परिसर में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित 194 कार्मिको का वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन के दौरान पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों द्वारा डाॅ. अभिषेक अग्रवाल, नर्सिंग कर्मचारी श्रीमती सुशीला बोहरा एवं राजूराम जयपाल का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया।