Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

भारत माता पूजन कर्यक्रम में किसानों से किया निधि समर्पण के लिए आगे आने का आह्वान

Bap News :  मोटाई में भारतीय किसान संघ के भारत माता पूजन कार्यक्रम में बोलते हुए प्रांत संगठन मंत्री हेमराज ने  किसानों से कहा कि अयोध्या मे...

Bap News :  मोटाई में भारतीय किसान संघ के भारत माता पूजन कार्यक्रम में बोलते हुए प्रांत संगठन मंत्री हेमराज ने  किसानों से कहा कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण देने में किसानों को आगे आना चाहिए।  लगभग 500 वर्षों के अंतराल के बाद यह शुभ घड़ी आई है। अयोध्या में बनने वाला यह मंदिर भारतीय संस्कृति व इसकी परंपराओं की पुनः प्रतिष्ठा का मान बिंदु बनेगा। इस अवसर पर किसान संघ जिला अध्यक्ष नरेश व्यास, भाजपा नेता रामसा थानवी, सरपंच करणीपल सिंह, ठेकेदार  जीवनराम भादू, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, अखेराज खत्री, खण्ड सहकार्यवाह भंवरलाल पालीवाल, उपखण्ड कार्यवाह रोहिताश आदि उपस्थित थे।


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र समर्पण समिति के खंड प्रचार प्रमुख भगवान सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाप खंड में  समिति निधि समर्पण के लिए भामाशाह से संपर्क कर रही है। इसी कड़ी में पूर्व सरपंच कानासर ठेकेदार हजारी राम गोदारा ने 251000 तथा बाप गांव के पूर्व सरपंच भगवानदास कुमावत ने 111111 की निधि दी। इस अवसर पर खण्ड संघचालक मनसुख, धर्म जागरण संयोजक जगदीश, हीरालाल सुथार, भिखुलाल, दामोदर मेहता, ज्ञानचंद तंवर, मोहन भैया, वार्ड पंच सवाई कुमावत, महेश पालिवाल आदि मौजूद रहे।