Bap News : स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर कस्बे में एबीवीपी बाप के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एबीवीपी बाप नगर अध्यक्ष वेदप्रका...
Bap News : स्वामी विवेकानंद जयन्ती पर कस्बे में एबीवीपी बाप के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। एबीवीपी बाप नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश पालीवाल ने कहा की स्वामीजी का जीवन भारत ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के युवाओं के लिऐ प्रेरणा स्रोत है। स्वामीज़ी ने भारतीय संस्कृति की देश विदेश तक गरिमा बनाई है। संगोष्ठी में स्वामीज़ी के पदचिन्हों पर चलनने का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी में बताया गया कि एबीवीपी बाप की टीम युवा सप्ताह के हर दिन में सेवा, परमार्थ, सदस्यता अभियान और जागरूकता क़ो ज़ारी रखेगी। संगोष्ठी में वार्ड पंच सुरेश पालीवाल, भजपा नेता मोती पालीवाल, कमलेश विश्नोई , मुरली तंवर, मुकेश पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, पीयूष, महावीर, दिनेश आदि उपस्थिति थे।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नूरे की भुर्ज में मंगलवार को राष्ट्रीय युवा केरियर दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती का आयोजन किया गया।
समारोह में प्रधानाचार्य सुमेरसिंह, शिक्षक नेता गोरखाराम, बाबर खान, विजेन्द्रसिंह, चौथमल, ओमप्रकाश फौजी, प्रतापाराम, जेतमालसिंह, हीराराम, हरिराम, प्रियंका, प्रिंस गर्ग, लक्ष्मी, सीमा, गुरूवेन्द्र, अब्दुला आदि मौजूद थे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिहड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) विभाग संगठन मंत्री रामनारायण विश्नोई, वरिष्ठ शिक्षक विजय सिंह, अंजिला सिहाग, कौशल्या चांवलिया, पदमसिंह, राकेश, गुलाबसिंह, रेशमाराम, सावंतसिंह, मोहन लाल भार्गव आदि उपस्थित थे।