Bap News : राष्ट्रीय कार्यक्रम पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियाे वैक्सिन की दो बंदू पिलाई गई। बाप ब्लॉक में पह...
Bap News : राष्ट्रीय कार्यक्रम पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियाे वैक्सिन की दो बंदू पिलाई गई। बाप ब्लॉक में पहले दिन 42 फीसदी टारगेट हासिल कर लिया गया था। बीसीएमओ डॉ. दाऊलाल चौहान ने बताया कि 0-5 आयुवर्ग के बच्चों को पोलियो वैक्सिन पिलाने के लिए निर्धारित बूथों पर पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। पहले दिन 16892 नौनिहालों को पोलियो वैक्सिन पिलाई गई, जो कि टारगेट का 42 फीसदी है। इसके लिए 993 पीवी वायरल प्रयोग की गई। बीसीएमओ डॉ. चौहान ने बताया कि साेमवार व मंगलवार को निर्धारित टीमे घर घर जाकर पोलियो वैक्सिन पिलाएंगे। बाप सीएचसी में डॉ. प्रियंका पुरोहित ने जन्म लेते ही नौनिहाल को पोलियो दवा पिलाई।