Bap News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के अंतर्गत बाप ब्लॉक में 118 सरकारी कर्मचारियों ने गरीबों का 2 रुपए किलो गेहूं खाया है। ...
Bap News : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के अंतर्गत बाप ब्लॉक में 118 सरकारी कर्मचारियों ने गरीबों का 2 रुपए किलो गेहूं खाया है। इन सभी से 27 रुपए प्रति किलो के वसूली की जाएगी। उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह ने सभी को नोटिस जारी कर दिये है।
एसडीएम सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा पहचान कर 118 राजकीय कर्मचारी/अधिकारी को नोटिस जारी कर पक्ष रखने का अवसर दिया था। इसके बाद जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) द्वारा प्राप्त वसूली रिपोर्ट के आधार पर नियम विरूद्ध प्राप्त खाद्यान्न (गेह) की 27 रूपए प्रति किलोग्राम की दर से वसूली आदेश संबंधित राजकीय कर्मचारी/अधिकारी को निर्धारित मद में चालान द्वारा जमा करवाकर सात दिवस के भीतर चालान की प्रति उपखण्ड कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त राजकीय कार्मिकों द्वारा वसूली योग्य कुल राशि 19.71 लाख की गणना जिला रसद अधिकारी (ग्रामीण) द्वारा की गई।