Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी आगार के परिसर में राज्य सरकार द्वारा न...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम फलोदी आगार के परिसर में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न श्रेणी के 37 वर्गो के लिये निशुल्क अथवा रियायती दरों पर पास बनाने की सुविधा उपलब्ध है।
|
मुख्य प्रबंधक लालचंद चांडक |
फलोदी आगार के मुख्य प्रबंधक लालचंद चांडक ने बताया कि रोडवेज परिसर में कार्य दिवस के दौरान स्टार्ट कार्ड सेंटर विडियोग्राफी के लिये खुला रहता है। जिस पर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर संबधित वर्ग का व्यक्ति स्मार्ट कार्ड बनवा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में 11 नवम्बर तक के स्मार्ट कार्ड बनकर आ चुके है। संबंधित आवेदक अपनी रसीद दिखाकर स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकते है। चांडक ने बताया कि पूर्व में बने दर्जनों स्मार्ट कार्ड रोडवेज ऑफिस में पड़े हुये है। संबधित वर्ग के व्यक्ति उसको ले जाये अन्यथा अवधि समाप्त होने के बाद वो उपयोग में नही आयेगें।