Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के खिलाफ युवा कांग्रेस का गुस्सा फूटा

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र फलोदी के बैनर तले रसोई गैस एवं पेट्रोल...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र फलोदी के बैनर तले रसोई गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि के खिलाफ रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन कर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला दहन किया गया। 


इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये युवक कांग्रेस लोकसभा क्षेत्र जोधपुर के जिला उपाध्यक्ष राहुल चौधरी एवं फलोदी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले लंबे समय से लगातार रसोई गैस, पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें बढ़ाई जा रही। कोरोना जैसी विपरित परिस्थितियों में पेट्रोलियम पदार्थो की बढती कीमतें किसानों, मजदूरों एवं आम जनता के साथ अन्याय है। सरकार को रसोई गैस एवं पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि तुरंत वापिस लेकर आम जनता को मंहगाई से राहत देनी चाहिये। 

इस अवसर पर युवक कांग्रेस फलोदी के प्रभारी सतीश विश्नोई, डीसीसी महासचिव सलीम नागौरी, सचिव मोहम्मद अली ननेऊ, महासचिव गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, एडवोकेट उमरदीन घिराज आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुये मंहगाई के मुद्दे पर केन्द्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इस अवसर पर मोहम्मद सदीक कोयरी, कांग्रेस नेता सुशील भार्गव, प्रदीप गुचिया, अमित व्यास, पार्षद आबिद खिलजी, इब्राहिम खिलजी, चंद्रशेखर कन्नौजिया, पूर्व पार्षद संतोष कुमार लखन, चंदन कुमार मेघवाल, सरपंच भंवरराम जागरिया, समस्तदीन मंगलिया, प्रकाश सैन, पप्पूराम नगारची, अफजल खान, जाकिर राजा खिलजी, देवीलाल गंढेर, याकूब मारवाड़, रफीक टेलर, अनीस जोधा, रजाक खिलजी, मांगीलाल विश्नोई, मगराज लीलड़, भगाराम, फारूक अब्दुला, लाखाराम, पवन सोंलकी, उम्मेद अली मेहर, मोहम्मद आलम  सहित अन्य कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन उप जिला कलक्टर को सौंपा गया।