Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दी आंदोलन की चेतावनी

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के बैनर...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के बैनर तले फलोदी उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा को राज्य सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के नाम का ज्ञापन सौंपकर डेढ़ साल से बकाया गर्म एवं सूखा पोषाहार का बकाया भुगतान दिलाने की मांग की है। 
आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता जीनगर ने बताया कि अक्टूबर 2018 से मार्च 2020 तक 18 माह का गर्म पोषाहार तथा मई 2019 से मार्च 2020 तक 11 माह का सूखा पोषाहार भुगतान बाकी है। इसके  अलावा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि भी 24 माह की बकाया पड़ी है। ज्ञापन में सभी बकाया भुगतान 10 दिन में करने की मांग करते हुये दूसरी स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमलता जीनगर, श्यामा थानवी, किरण राठौड़, सरोज भाटी आदि उपस्थित रहे।