Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कोविड वैक्सीनेशन के टीकाकरण को लेकर फलोदी व बाप में बैठक आयोजित

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी के सभागार कक्ष में बुधवार क...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर जोधपुर चौराहे के पास स्थित कृषि उपज मंडी समिति फलोदी के सभागार कक्ष में बुधवार को भारत एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 वैक्सीनेशन के टीकाकरण को लेकर तैयारी बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान एवं फलोदी उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा के सांनिध्य में किया गया। 


बाप में भी एसडीएम महावीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। 
टीकाकरण को लेकर उपखंड स्तर पर टास्क फोर्स कमेटी का गठन किया गया। 

बैठक में फलोदी तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग, बीसीएमओ डाॅ. राजेश कुमार, एसीबीईओ नटवर नागल, एनसीसी प्रभारी सवाईसिंह राजपुरोहित, उरमूल सीईओ सुरजनराम जयपाल, दूशरा दशक निदेशक मुरारीलाल थानवी, एसडीएम ऑफिस कार्मिक मनीष सुथार, मोहनलाल जीनगर आदि ने भाग लिया। 

बैठक में पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा ने बताया कि संभवत आगामी 2 से 3 माह में कोविड-19 की वैक्सीनेशन के टीकाकरण का कार्य वृहद स्तर किया जायेगा। यह कार्य आम चुनाव से भी ज्यादा बड़े स्तर पर लंबे समय तक चलेगा जिसके लिये अग्रिम पंक्ति के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सक्रिय सहयोग जरूरी है। टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी, पुलिस, सेना तथा जनता से सीधे जुड़े संबंधित विभागों के कर्मचारियों एवं 50 साल से अधिक उम्र के नागरिकों एवं गंभीर रूप से बीमार नागरिकों का टीकाकरण प्राथमिकता से किया जायेगा। टीकाकरण के लिये एमबीबीएस एवं बीडीएस डिग्रीधारी, नर्सिंगकर्मी, ट्रेनिंग करने वाले डाॅक्टर्स एवं नर्सिगकर्मी, निजी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की सेवायें ली जायेगी तथा इस कार्य में लगने वाले सभी कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों को जानकारी देने के लिये चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। वैक्सीन रखने के लिये पीएचसी स्तर पर सेंटर बनायें जायेगें। एडीएम हाकम खान ने सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन के टीकाकरण में सहयोग करने का आह्वान किया। एसडीएम यशपाल आहुजा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर उपखंड स्तर पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है।

जिसमें एसडीएम फलोदी को अध्यक्ष, बीसीएमओ को सचिव तथा प्रधान फलोदी, डिप्टी एसपी फलोदी, बीडीओ फलोदी, सीबीईओ फलोदी, सीडीपीओ फलोदी, अधिषाशी अंभियता डिस्काॅम, एईएन डिस्काॅम, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट एवं गाइड कार्यक्रम अधिकारी, सीईओ उरमूल फलोदी, दूसरा दशक निदेशक तथा लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष तथा एनसीसी प्रभारी फलोदी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने भी आवश्यक सुझाव लिये। टास्क फोर्स की बैठक प्रत्येक मंगलवार को करना तय किया गया है।