Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत रिण मलार में शुक्रवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जयपुर क...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत रिण मलार में शुक्रवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जयपुर के प्रदेश सचिव एवं मलार के पूर्व सरपंच हाजी उमरदीन सिंधी के यहां आयोजित सामाजिक समारोह में जनप्रतिनिधियों का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सलीम नागौरी, वरिष्ठ नेता रहमतुल्लाह, पूर्व प्रधान माणक मेघवाल, शम्मू खां होपारड़ी, जमालदीन चारणाई, सहकारी समिति अध्यक्ष हाजी उबेदुल्लाह, कांग्रेस नेता दिलेर सिंह
भाटी, गनी खां, पूर्व सरपंच आसुसिंह, नैनू खां हिंडाल, कासम खां, मोहम्मद अली ननेऊ, इनायत खां, समसुदीन, भंवरराम, सुरजाराम, जयराम पंवार, इलमदीन मेहर मयाकोरिया, मौलवी अब्दुल मजीद, मुबारक खां, करणाराम खारा, उमरदीन घिराज आदि का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हाजी अता मोहम्मद, मुफ्ती यूसूफ, अशोक कुमार मेघवाल, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, सालेह मोहम्मद, गोरधन जयपाल, बालाराम चौहान, अनोप मोटाई, मांगीलाल बाल्याण, समस्तदीन मंगलिया, सदीक खान, एडवोकेट अब्दुल रहीम, मेहंदी हसन, चंदन कुमार, देवीलाल गंढेर, हाजी जानू खां, ठाकुरराम टेकरा, गंगाराम चौहान सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया।
भाटी, गनी खां, पूर्व सरपंच आसुसिंह, नैनू खां हिंडाल, कासम खां, मोहम्मद अली ननेऊ, इनायत खां, समसुदीन, भंवरराम, सुरजाराम, जयराम पंवार, इलमदीन मेहर मयाकोरिया, मौलवी अब्दुल मजीद, मुबारक खां, करणाराम खारा, उमरदीन घिराज आदि का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर हाजी अता मोहम्मद, मुफ्ती यूसूफ, अशोक कुमार मेघवाल, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर, सालेह मोहम्मद, गोरधन जयपाल, बालाराम चौहान, अनोप मोटाई, मांगीलाल बाल्याण, समस्तदीन मंगलिया, सदीक खान, एडवोकेट अब्दुल रहीम, मेहंदी हसन, चंदन कुमार, देवीलाल गंढेर, हाजी जानू खां, ठाकुरराम टेकरा, गंगाराम चौहान सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया।
इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये वक्ताओं ने मुस्लिम समुदाय के विद्यार्थियों के लिये फलोदी कस्बे में हवाई पट्टी के पास राज्य सरकार द्वारा आंवटित जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त छात्रावास भवन बनाने के लिये सभी से अधिकतम आर्थिक सहयोग करने का आह्वान किया। इस दौरान छात्रावास भवन के लिये हाजी अता मोहम्मद परिवार की तरफ 5 लाख 51 हजार रुपये तथा इंडिया स्टील नागौरी परिवार फलोदी की तरफ से भी 5 लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा की गई। अंत में पूर्व सरपंच हाजी उमरदीन सिंधी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर फलोदी, बाप, देचू, लोहावट, आऊ, घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।