Bap News : गांधीजी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गठित राजस्थान सर्वोदय मंडल के चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकार...
Bap News : गांधीजी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से गठित राजस्थान सर्वोदय मंडल के चुनाव सोमवार को सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 15 जिलो के लोक सेवको ने तेजकरण रतनू को मंत्री पद के लिए सर्व समति से चुना है। रतनू के मंत्री बनने पर प्रकाश त्यागि, रोशन लाल, भूराराम देवासी, चेनाराम माली, श्री कांत भारद्वाज, हुकमाराम पंवार,मंजू लता, कमला भील, करण छापरिया, मनीष बालोटिया, बिरमाराम सेन, अखेराज खत्री, रेवंतराम, नारायण मेगवाल, दीपाराम, मंजू सोनी, सुरेंदर रतनू, रामेस्वर राव, मदन पूनड़ ने खुशी जाहिर की है।
नव मनोनित मंत्री रतनू ने कहा कि गांधी जी के सपनो का भारत बनाने के लिए हर गांव में कमेटी बना कर उसे नशा मुक्त गाव, स्वदेशी, घरेलू उद्योग, गांव का पैसा गाव में, स्वावलम्बी किसान, समृद्ध किसान की पहल कर ग्राम स्वराज की स्थापना की जाएगी। गांव सुदृढ होंगे राष्ट्र मजबूत होगा।