Bap News : संविधान निर्माता, विश्व रत्न डाॅ.बीआर अंबेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर बाप कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में श्रद्...
Bap News : संविधान निर्माता, विश्व रत्न डाॅ.बीआर अंबेडकर के 64वें परिनिर्वाण दिवस पर बाप कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र के कई गांवों में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभाओं में दो मिनट को मौन रखकर डाॅ. अंबेडकर की तस्वीर पर माला पर पुष्प अर्पित किए गए। वक्ताओं ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बाबा साहब की विचारधारा को आत्मसात करने का संकल्प लिया। बाप में हुई सभा में अध्यक्ष गणपत भाट, भोमराज सुथार, सतपाल जयपाल, शिक्षक अर्जुनराम मेघवाल, कमलेश मेघवाल, तिलोकचंद बारूपाल, मगराज गर्ग, हीरालाल गहलोत, त्रिलोकाराम पंवार, कानाराम पंवार, तिलोक पंवार, श्रवण तंवर, पंकज पंवार, ओमप्रकाश, देवाराम, मदन कडेला, नारायणराम पंवार, फूलचंद पंवार, घेवरराम पंवार, मांगीलाल पंवार आदि उपस्थित थे। इसी प्रकार बड़ी सिड्ड के राजस्व गांव गाडना में उपाध्याय लालचंद लोहिया, उत्तमाराम लोहिया, खेताराम लोहिया, थीरपाल लोहिया, छगनाराम लोहिया, श्रवण कुमार, आत्माराम लोहिया, माधाराम, खेतेश,भाखरराम, सुरेश, आदि उपस्थित थे।
कानसिह की सिड व कल्याण सिंह की सिड में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच केशुराम जयपाल, उपाध्यक्ष लाल चन्द गाडना, सामाजिक कार्यकर्ता केशुराम राम, भूराराम, नकता राम, आसुराम, तारुराम, सत्तू राम, जगदीश महाराज, मेशाराम, छगनराम, छगन लोहिया व लालचंद लोहिया तथा कल्याण सिंह की सिड में हुकमाराम, जगदीश, श्रवण, भगवानाराम, पूराराम, सोनाराम, मोहन राम, गोपाल राम, पूर्णाराम, ओमाराम आदि उपस्थित थे।