Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

टेपू पंचायत बनी डिजिटल, सरपंच ने की टेपू की वेबसाइट लांच

Bap News  :    बाप पंचायत समिति टेपू को डिजिटल करते हुए उसकी वेबसाइट बनाई गई है। वेबसाइट में टेपू से संबधित सारी जानकारी मिलने के साथ सरकारी...

Bap News  :   बाप पंचायत समिति टेपू को डिजिटल करते हुए उसकी वेबसाइट बनाई गई है। वेबसाइट में टेपू से संबधित सारी जानकारी मिलने के साथ सरकारी, प्रशासनिक, गांव क इतिहास की जानकारी उपलब्ध रहेगी। 

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


सरपंच प्रवीणसिंह ने वेबसाइट को लॅाच करते हुए बताया कि टेपू पंचायत संभवत: जोधपुर जिले की प्रथम डिजिटल ग्राम पंचायत बन चुकी है। वेबसाइट पर केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की आवश्यक जानकारी, आवेदन फार्म, प्रतियोगी परीक्षाओं सहित कई प्रकार की जानकारी व उससे संबधित लिंक आमजन को मिल जाएंगे। नरेंद्र सिंह टेपू ने बताया कि वेबसाइट के माध्यम से ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से डिजिटल कर दिया गया। जिसमें इंटरनेट के माध्यम से गांव का इतिहास, प्रसाशनिक, भौगोलिक के साथ समाजिक जानकारी एवं आवश्यक सरकारी कागजात के साथ जोड़ दिया गया है। पंचायत के सभी गांवो, उसकी आबादी, मतदाता संख्या, गुगल मैप आदि भी अपलोड किये गए है। इस कार्य में राजेन्द्र सिंह एवं राणे खां ने सहयोग किया।