Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर इंदिरा काॅलोनी क्षेत्र में गौसांई मंदिर के पास स्थित बाबा रामदेव नर्सिंग होम में...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर इंदिरा काॅलोनी क्षेत्र में गौसांई मंदिर के पास स्थित बाबा रामदेव नर्सिंग होम में रविवार को भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का दृश्य |
इस अवसर पर फलोदी शहर तथा आस पास के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के 40 युवाओं ने रक्तदान किया। फलोदी तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया,समाज सेवी सुरजनराम जयपाल, डाॅ.निरंजन मेहरा,एडवोकेट गोरधन जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल एवं कर्मचारी नेता मुरलीधर कटारिया एवं रावतराम जयपाल ने बाबा साहेब की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्रीमती विजया मेहरा, भैराराम मकवाना, मोडाराम मेघवाल, सरपंच लूणाराम बामणियां, नरेश कुमार मेघवाल, मांगीलाल जनागल, भवानी शंकर, कमलेश कुमार, अनिल कुमार गंढेर, छात्र नेता सुनील कुमार मेघवाल, गंगाराम चौहान, बाबूराम विजयनगर, अल्लानूर खोखर, त्रिलोक चौहान, सुदामाराम पंवार सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया ने कहा महापुरुषों की याद में रक्तदान शिविर आयोजित करना सराहनीय कार्य है। तहसीलदार ने युवा पीढ़ी से नशा प्रवृति से दूर रहने तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ अम्बेडकर के सिद्धांतों को जीवन में लागू करने का आह्वान किया। रक्तदान शिविर में कलापूर्णम जनरल अस्पताल खीचन की टीम ने रक्त संग्रहण किया। अंत में डाॅ.निरंजन मेहरा ने आभार व्यक्त किया।