Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

विद्यार्थियों के घर जाकर शिक्षक करवा रहे हैं शिक्षण कार्य

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी कोरोना संक्रमण के चलते 24 मार्च 2020 से विधालय बंद है जिसके चलते विधार्थियों का विद्यालय आना भी बंद हो र...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

कोरोना संक्रमण के चलते 24 मार्च 2020 से विधालय बंद है जिसके चलते विधार्थियों का विद्यालय आना भी बंद हो रखा है। ऐसी परिस्थितियों में शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन एज्युकेशन के माध्यम से स्माईल 1 एवं स्माईल 2 कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय अते खां की ढाणी ग्राम पंचायत होपारड़ी के प्रधानाध्यपक चैनसुख तंवर ने बताया कि शिक्षण कार्य के लिये कक्षावार व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाये गये है। जिसमें अभिभावकों तथा विधार्थियों को जोड़ा गया है। इन व्हाट्स एप्प ग्रुप में स्टटी कंटेंट तथा उपयोगी विडियो भेजे जा रहे है इससे विधार्थी अपने घर पर ही कक्षा के अनुसार पढाई कर रहे है।विभाग द्वारा सभी विधार्थियों को किताबें तथा कार्य पुस्तिकायें उपलब्ध करवा दी गई है,जिन अभिभावकों तथा विधार्थियों के पास स्मार्ट फोन नही है उनके लिये ऑफलाईन स्माईल 2 कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसमें विधालय के शिक्षक प्रतिदिन  विधार्थियों के घर जाकर उनको गृह कार्य दे रहे हैं तथा उसका मूल्यांकन कर रहे है। स्माईल 1 एवं स्माईल 2 के चलते विधार्थियों का शिक्षण कार्य चल रहा है।