Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

दांतो का निशुल्क शिविर 9 व 10 दिसम्बर को

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रैफर बच्चों एवं के लिये ग्राम पंचायत आऊ में स्थित सामुदायिक स्व...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत रैफर बच्चों एवं के लिये ग्राम पंचायत आऊ में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं फलोदी अस्पताल में बुधवार एवं गुरुवार को को दांतो की बीमारियों को लेकर एक दिवसीय निशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया जायेगा। आरबीएसके फलोदी टीम के सदस्य डाॅ. कमल पालीवाल ने बताया कि बुधवार को सीएचसी आऊ तथा गुरुवार को फलोदी राजकीय चिकित्सालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जायेगा, इस अवसर पर शिविर में 18 वर्ष से छोटे बच्चों के दांतो की जांच कर दवाईयां दी जायेगी। शिविर में दांतो के कोचर, दांतों की सफाई, दांत निकालने सहित दांतो से संबंधित अन्य बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवाईयां दी जायेगी।आपने सभी से शिविर का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है।