बाप पुलिस नशे के कारोबार के विरुद्ध कर रही निरतंर कार्यवाही 70 हजार रूपये व एक अल्टो कार भी बरामद Bap News : नशे के अवैध कारोबार के विरुद...
बाप पुलिस नशे के कारोबार के विरुद्ध कर रही निरतंर कार्यवाही
70 हजार रूपये व एक अल्टो कार भी बरामद
Bap News : नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बाप पुलिस लगातार एक्शन में है। बाप पुलिस एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए 60.50 ग्राम अवैध स्मैक, 4 किलो डोडापोस्त सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक कार व तस्करों के पास मिले 70 हजार भी जप्त किये है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि बाप पुलिस टीम द्वारा यह कार्यवाही तकनीकी व मुखबीर सूचना पर नाकाबंदी के दौरान की गई।
ग्रामीण एसपी राहुल बारहट ने बताया कि अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की सूचना मिलने पर बाप थाना पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान आई एक अल्टो कार, जिसमे तीन जने सवार थे, की तलाशी ली गी। तलाशी में कार सवार तीन व्यक्तियो के पास से 60.50 ग्राम अवैध स्मैक, 04 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त पाउडर व 70 हजार रूपये मिले जिसे बरामद कर लिया। साथ ही कार को जप्त कर उसमें सवार अवैध सप्लायर अनीश पुत्र मोहमद खां जाति मुसलमान (कलर), निवासी हिण्डालगोल, जीवणराम पुत्र राजाराम जाति बही भाट (राव), मोहमद नवाज उर्फ पप्पू पुत्र मोहमद हुसैन जाति मुसलमान दोनो निवासी जण्डावाली तहसील हनुमानगढ को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच चाखू थानाधिकारी राजेश कुमार को सौंपी गई है।
आपको बता दे कि बाप पुलिस ने अभियान एन्टी ड्रग ड्राईव के तहत एक दिन पूर्व शनिवार को 5.85 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक सप्लायर को मय पिकअप वाहन के साथ गिरफ्तार किया था।
कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, हैड कांस्टेबल अनोपाराम, हैड कांस्टेबल कानसिंह, चालक गायडसिंह, कांस्टेबल कमलेश, रामकुमार, रामस्वरूप, मूलाराम की भूमिका सराहनीय रही है। टीम को पुरस्कृत किया जायेगा।