Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

डाक घर के बचत खातों में न्यूनतम 500 का बैलेंस रखना जरूरी

Bap News  :    डाकघर के बचत बैंक खातों में अब कम से कम 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस होना जरूरी होगा। साथ ही अब नए खाते भी न्यूनतम 500 रुपए की ...

Bap News  :   डाकघर के बचत बैंक खातों में अब कम से कम 500 रुपए का न्यूनतम बैलेंस होना जरूरी होगा। साथ ही अब नए खाते भी न्यूनतम 500 रुपए की राशि से ही खुलेंगे। बाप उपडाक पाल मेघराज पालीवाल ने बताया कि  डाकघर बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस को 50 से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया था। पालीवाल ने बताया कि जिन खाता धारकों के खाते में न्यूनतम 500 जमा नही है वे जल्द से जल्द बचत खाते में न्यूनतम 500 रुपए जमा करवा दे। जो खाता धारक अपने बचत खाते में न्युनतम 500 रुपये नही रखेगा, उसके खाते से 100 रुपये वार्षिक कटौती की जाएगी। इस प्रकार की फीस कटौती से खाता शून्य हो जाएगा तो ऐसा बचत खाता स्वतः ही बन्द हो जाएगा।