Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी राजस्थान के प्रख्यात गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठन उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव एवं उरमूल मरूस्थली बुनकर व...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
राजस्थान के प्रख्यात गैर सरकारी स्वयं सेवी संगठन उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के सचिव एवं उरमूल मरूस्थली बुनकर विकास समिति फलोदी के एज्यूक्टिव बोर्ड के मेम्बर अरविंद ओझा का जयपुर में उपचार के दौरान निधन हो गया, ओझा कोरोना पाॅजिटिव थे तथा जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था जहां पर शनिवार को उनका निधन हो गया।
अरविंद ओझा |
उनका अंतिम संस्कार जयपुर में ही किया गया। वर्ष 1987 में राजकीय सेवा को छोडकर उरमूल ट्रस्ट बीकानेर के साथ मिलकर पश्चिम राजस्थान में गैर सरकारी स्वयंसेवी संगठनों के साथ कार्य शुरू किया तथा ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, पंचायतीराज, वंचित तबकों का उत्थान, महिला एवं किशोरी शिक्षा, जल संरक्षण, बुनाई, टीकाकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, 69 वर्षीय ओझा सरकार की करीब आधा दर्जन राज्य स्तरीय समितियों में सदस्य थे। ओझा के आकस्मिक निधन पर कुलपति ओम थानवी, उरमूल समिति फलोदी के सचिव सुरजनराम जयपाल, डाॅ. दिनेश शर्मा, प्रकाश छंगाणी, मुरारीलाल थानवी, दिलीप बिदावत, हितेंद्र चौहान अहमदाबाद, तौलाराम चौहान, दीनदयाल अरोड़ा, अविनाश रावल, अशोक कुमार मेघवाल, बंशीलाल चौहान, गोरधन जयपाल, मांगीलाल चौधरी, उमरदीन घिराज, पुखराज जयपाल, चंदन कुमार, तेजाराम जयपाल, लिखमाराम जुईया, नगेंद्र माथुर, लेखक सूर्यप्रकाश जीनगर, भीमाराम मूडिया, कालूराम जयपाल, गैराराम जयपाल आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये इसे उरमूल नेटवर्क, ग्रामीण विकास एवं एनजीओ क्षेत्र के लिये बहुत बड़ी क्षति बताया है।