Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी कस्बे में दिन प्रति दिन बढ़ रही कोरोना महामारी को देखते हुये भामाशाह भूतड़ा ने एक पोर्टेबल ऑक्सीजन ...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी कस्बे में दिन प्रति दिन बढ़ रही कोरोना महामारी को देखते हुये भामाशाह भूतड़ा ने एक पोर्टेबल ऑक्सीजन मशीन वेद भवन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट को भेंट की है।
शुक्रवार को आयोजित सादे समारोह में महेश पुत्र आशाराम भूतड़ा निवासी फलोदी हाल निवास सूरत की ओर से एक मशीन वेद भवन के ट्रस्टियों को गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सौंपी गई। इस अवसर पर भामाशाह महेश भूतड़ा, वेद भवन ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश थानवी, ट्रस्टी रमणलाल बोहरा, कन्हैयालाल छंगाणी, संपत चांडा, नारायण व्यास, अशोक बोहरा, मुरारीलाल थानवी, आईलाल बिस्सा, पुजारी ताराचंद आदि सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
नाईडेक नुवो पोर्टेबल ऑक्सीजन मशीन की कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि इस मशीन को 24 घंटे लगातार उपयोग में लिया जा सकता है, इसको केवल आधा घंटे के लिये ब्रेक किये जाने की जरूरत होती है।