Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी कस्बे में सेवगों का बास निवासी डाॅ. निकिता भार्गव पुत्री नटवर भार्गव ने एआईएपीजीईटी- 2020 ऑल इंडिय...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी कस्बे में सेवगों का बास निवासी डाॅ. निकिता भार्गव पुत्री नटवर भार्गव ने एआईएपीजीईटी- 2020 ऑल इंडिया आयुष पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर सातवीं रैंक प्राप्त कर फलोदी कस्बे का नाम रोशन किया है।
डाॅ. निकिता भार्गव। |
डाॅ. निकिता भार्गव ने डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर से बीएएमएस पास किया है। डाॅ.भार्गव के पिता नटवर भार्गव मथुरादास माथुर अस्पताल जोधपुर में नर्स ग्रेड प्रथम के पद पर कार्यरत है।
डाॅ. निकिता भार्गव के पति डा.भावेश जोशी उदयपुर से मेडिसिन में पीजी कर रहे है,मां रेखा गृहणी है तथा छोटा भाई भावेश भार्गव एमबीबीएस एवं हर्ष भार्गव डी.फार्मा कर रहा है।डाॅ. निकिता भार्गव द्वारा ऑल इंडिया स्तर पर सातवीं रैंक प्राप्त करने पर पूर्व पार्षद इंद्रा भार्गव, लीलाधर, लक्ष्मी, मुरलीधर, भगवती, विनोद, ममता, दीपक, रेखा, मुकेश, उर्मिला, चिराग, शुभम, गगन, विवेक, सुधीर, खुशी, छाया, शौर्य आदि ने खुशी जाहिर की है।