Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

प्रेम पालीवाल बने बाप ब्लॉक निजी शिक्षण के अध्यक्ष

ज्ञान ज्योति उमावि में हुई शिक्षा परिवार ( निजी संचालकों) की ब्लॉक बैठक आयोजित Bap News  :  स्कूल शिक्षा परिवार (निजी स्कूल संघ) ब्लॉक बाप क...

ज्ञान ज्योति उमावि में हुई शिक्षा परिवार ( निजी संचालकों) की ब्लॉक बैठक आयोजित

Bap News  :  स्कूल शिक्षा परिवार (निजी स्कूल संघ) ब्लॉक बाप की बैठक रविवार को कस्बा स्थित ज्ञान ज्योति उच्च माध्यमिक विद्यालय में संघ के प्रदेश उपा अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह गौड़ व अशोक पालीवाल की उपस्थिति में हुई। बैठक में जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह भी मौजूद थे। बैठक में कोरोना काल में विद्यालय नहीं खुलने की वजह से निजी शिक्षण संस्थानों की हो रही बदहाली पर चर्चा करते हुए बाप ब्लॉक की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।  बैठक में वक्ताओं ने निजी विद्यालयों को शीघ्र खोलने, आरटीई का लंबित भुगतान दिलाने व कोरोना में बंद पड़े विद्यालयों को आर्थिक पैकेज दिलवाने की पुरजोर से मांग  उठी। बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ वाजिब मांगो को राज्य सरकार तक पहुंचाने की बात कही गई। 

बैठक में जिला अध्यक्ष हरदेव, फलोदी ब्लॉक अध्यक्ष हुकमाराम, लोहावट से जयकिशन, जिला उपाध्यक्ष गंगा विशन,  त्रिभुवन सिंह, सुरेश सियाग, बाबूलाल चौधरी सहित ब्लॉक के समस्त निजी संचालक बंधु उपस्थित थे। 

नवीन कार्यकारिणी का गठन  

बैठक में बाप ब्लॉक की नवीन कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें प्रेम पालीवाल को अध्यक्ष, निर्मल सेन को सचिव, शंकर सारण को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सांगाराम सुथार को कोषाध्यक्ष, राजकुमार को सह सचिव मनोनीत किया गया।  इसके अलावा  मोहनसिंह टेपू, अर्जुन मकवाना, भंवरसिंह को उपाध्यक्ष,  रेवंतराम माकड़ प्रचार मंत्री तथा महेशदान चारण, सुरेश सियाग, राजेश पालीवाल, रामनिवास, आसुसिंह तथा सुरेश गोदारा संरक्षक मनोनीत किए गए।