Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

पोलियो अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य किया हासिल

Bap News :  बाप ब्लॉक रविवार से मंगलवार तक चले राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया। पहले दिन रविव...

Bap News :  बाप ब्लॉक रविवार से मंगलवार तक चले राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया। पहले दिन रविवार को स्वास्थ्य केंद्रो व आंगनवाड़ी केंद्रो पर दो बूंद जिंदगी की पिलाई गई थी। इसके बाद सोमवार व मंगलवार को गठित टीमों ने घर घर जाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (बीपीएम) अशोक छीपा ने बताया कि मंगलवार को गठित 279 टीमों ने घर घर जाकर 10604 नौनिहालों को पाेलियो वैक्सीन पिलाई। इसके लिए 647 पीवी वायरल प्रयेाग की गई। 

बीपीएम छीपा ने बताया कि इस बार बाप ब्लॉक में 0-5 आयुवर्ग के 40102 बच्चाें को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। सोमवार से मंगलवार तीन दिन चले इस अभियान में लक्ष्य को पूर्ण करते हुए 40112 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। इसके लिए 2351 पीवी वायरल प्रयोग में ली गई। छीपा ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को डोर टू डोर के लिए 279 टीमेें बनाई हुई थी। उक्त टीमे दो दिनों में 28940 घर पहुंची।