Bap News : दीपावली पर्व को देखते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत पूरे गांव में जेसीबी द्वारा सफाई कार्य करवा रही है। इसके अलावा जगह-जगह पड़े कचरे क...
Bap News : दीपावली पर्व को देखते हुए स्थानीय ग्राम पंचायत पूरे गांव में जेसीबी द्वारा सफाई कार्य करवा रही है। इसके अलावा जगह-जगह पड़े कचरे को उठाकर निस्तारण किया गया।
सरपंच लीलादेवी पालीवाल ने बताया कि कस्बे में सघन सफाई अभियान शुरू किया गया। सरपंच ने बताया कि पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, वार्डपंच मनोज पुरोहित, अशोक पालीवल, अमृतलाल पालीवाल की देखरेख में सफाई कार्य चल रहा हैं। आगामी दिनों में जहां भी कचरा और बबूल की झाड़ियां हैं उनको काटकर गांव की गलियों को साफ सुथरा बनाना ग्राम पंचायत का लक्ष्य है।
सफाई कर्मियों को सभी नालियां और गलियों की नियमित रूप से सफाई के निर्देश दिए गए। कानासर चौराहे से अस्पताल चौराहा, पीएचईडी परिसर के आगे, तालाब की पाल, बाल शमसान, मेघवालों व जटियों का बास, एनएच 11 के समांतर ग्राविस तक जेसीबी लगाकर सफाई कार्य किया गया। सरपंच पालीवाल ने कहा कि अपने गांव को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीण ज्यादा से ज्यादा सहयोग दे।