Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

कस्बे की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए सफाईकर्मियों को 30 तक अल्टीमेटम

व्यवस्था नहीं सुधरने पर पंचायत करेगी नई व्यवस्था, कानासर चौराहा पर अवरोधक बनवाने को लेकर लिया प्रस्ताव Bap News :    स्थानीय ग्राम पंचायत की...

व्यवस्था नहीं सुधरने पर पंचायत करेगी नई व्यवस्था, कानासर चौराहा पर अवरोधक बनवाने को लेकर लिया प्रस्ताव

Bap News :   स्थानीय ग्राम पंचायत की पाक्षिक बैठक शुक्रवार को सरपंच लीलादेवी पालीवाल की अध्यक्षता में पंचायत भवन में हुई। बैठक में कानासर चौराहे पर आए दिन हो रहे हादसे तथा कस्बे की सफाई व्यवस्था में सुधारने के मुद्दो पर लंबी चर्चा चली। बैठक में वार्डपंचो ने कहा कि कानासर चौराहे से होकर निकल रहे एनएच 11 पर अवरोधक नहीं बनाए गए है। जिस वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे है। हाइवे निर्माण के समय अगर सर्कल भी बना दिया जाता तो हादसे नहीं होते। बैठक में 

कानासर चौराहा पर हाइवे अवराेधक निर्माण करवाने के लिए संबधित विभाग को लिखने का प्रस्ताव लिया गया। इसके अलावा पुराना थाना परिसर की दीवार जो बाहर रोड की तरफ गिर रही है, इसलिए परिसर के पास पास दीवार निर्माण करवाने, मुख्य बाजार में ग्राम पचंायत द्वारा शौचालय बनाया गया है, उनका भामाशाहों व जनसहयोग से नवीनीकरण करवाने, ग्राम पंचायत भवन परिसर के अंदर जो बने शौचालयों का नवीनीकरण एवं पानी निकासी की उचित व्यवस्था करवाने के प्रस्ताव लिए गए। बैठक में वार्डपंच कस्बे की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। वार्डपंचों की नाराजगी देख सफाईकर्मियों को दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक के लिए हिदायत दी गई कि कस्बे के अंदर पूर्ण रूप से सफाई की जाए अन्यथा ग्राम पंचायत सुझाव अनुसार नई व्यवस्था करने पर विचार करेगी बैठक में  

उप सरपंच गोपाल भट्‌ठड़, वार्डपंच अोपप्रकाश खत्री, संतोष खत्री, सवाईलाल कुमावत, सरस्वती रंगा, हरखू देवी पालीवाल, मनोज पुरोहित, गुजंन पालीवाल, अरविना, मदीना खातू, सुरता खातु, नारायण पालीवाल हीरालाल पालीवाल आदि मौजुद थे।