Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा घोषित कैम्पेन कोविड-...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी पंचायत समिति के सभागार में गुरुवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर द्वारा घोषित कैम्पेन कोविड-19 के विरूद्ध अभियान के तहत तालुका विधिक सेवा समिति फलोदी के अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश मोहनलाल सोनी के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में विचार व्यक्त करते हुये एडीएम हाकम खान ने कहा कि कोविड-19 अभी अपने चरम पर है तथा नागरिकों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है। लोगों को कोरोना से बचाव, संक्रमित होने पर क्या करना चाहिये, क्या उपचार लेना चाहिये, स्वयं को होम आईसोलेट कैसे करे जैसी जानकारियों का अभाव है।इसके लिये गांव-गांव एवं ढाणी-ढाणी में जन जागृति अभियान शुरू करना चाहिये। बैठक में बाप उपखंड अधिकारी महावीर सिंह भाटी, लोहावट एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार निरभाराम कोडेचा, प्रतिज्ञा सोनी, बीडीओ धनदान देथा, ललित कुमार गर्ग, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, मंडी सचिव जयकिशन विश्नोई, डाॅ. मधु शर्मा, मुरारीलाल थानवी, शिव पंचारिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।