Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर की पलट गई पिकअप, आरोपी आले दर्जे का अपराधी Bap News :  बाप पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 ग्राम अवैध स...

नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर की पलट गई पिकअप, आरोपी आले दर्जे का अपराधी

Bap News : बाप पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।   पकड़ में आने से पहले आरोपी ने नाकाबन्दी तोड़ पिकअप भगा ली थी, जो कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। आरोपी आले दर्जे का बदमाश बताया जा रहा है। आरोपी के विरुद्ध कई थानों में चोरी, मारपीट व हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज है। 


जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि बाप पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना के बाद की नाकाबन्दी में तस्कर को पकड़ा है। 

उन्होंने बताया कि रविवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा,  वृताधिकारी वृत फलोदी पारस सोनी के निकट सुपरविजन में बाप थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित मय टीम द्वारा मुखबिर सूचना अनुसार नोख रोड सरहद बाप पर नाकाबन्दी की गई।

दौराने नाकाबन्दी एक पिकअप को रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उसी तेजगति से नाकाबन्दी तोड़ पिकअप को हाइवे से नीचे उतारकर साईड पटरी पर भगा ली। करीब 150-200 फिट जाने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। पिकअप का पीछा कर रही बाप पुलिस ने चालक महेन्द्रकुमार पुत्र गणपतराम जाति विश्नोई निवासी नगरासर पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 12 ग्राम मादक पदार्थ अवैध स्मैक, स्मैक तोलने में प्रयुक्त इलेक्ट्रीक छोटा कांटा, स्मैक पीने में प्रयुक्त पन्नी व 10 रूपये का नोट गोल किया हुआ तथा लाईटर मय प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त कर आरोपी महेन्द्रकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। 

आरोपी महेन्द्रकुमार आले दर्जे का तस्कर व शातिर बदमाश है। आरोपी के भोजासर, फलोदी आदि थानों में विरुद्ध हत्या के प्रयास, मारपीट, चोरी व आर्स एक्ट के मुकदमे दर्ज है। कार्यवाही टीम में थानाधिकारी हरिसिह राजपुरोहित, कांस्टेबल ओपाराम, श्रीचन्द, कमलेश, गणेश, रामस्वरूप, प्रकाश, मुलाराम शामिल थे।