Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित मदरसा इमदादिया परिसर में राजस्थान वक्फ बोर...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर गुरूवार को रेलवे स्टेशन के पीछे स्थित मदरसा इमदादिया परिसर में राजस्थान वक्फ बोर्ड जयपुर के चेयरमैन राज्य मंत्री डाॅ. खानू खां बुधवाली एवं फतेहपुर सीकरी विधायक हाकम अली खान का खिदमत ए खल्क कमेटी फलोदी एवं मदरसा इमदादिया के संयुक्त तत्वावधान में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मौलाना गुलाम उल्लाह, मुफ्ती हबीबुल्लाह, मुफ्ती यूसूफ, हाजी उमरदीन सिंधी, अल्लानूर खोखर, अफजल खिलजी, पार्षद आबिद खिलजी, अशोक कुमार मेघवाल, सालेह मोहम्मद, नैने खां, मोहम्मद हैदर, मियां रमजान, हाजी जानू खां, एडवोकेट अब्दुल मजीद खिलजी, हाजी हमीद, हाजी इब्रे खां, चंदन कुमार, मोहम्मद साबिर, मोहम्मद सदीक कोयरी,डाॅ.फारूक खान, शहर काजी अब्दुल सतार, अब्दुल हमीद, कासम खिलजी, अल्लाह बचाया, अब्दुल कलाम भाणा सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुये डाॅ. खानू खां बुधवाली ने कहा राजस्थान वक्फ बोर्ड प्रदेश में वक्फ परिसंपत्तियों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिये कृत संकल्पित है, बहुत से स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर वक्फ परिसंपत्तियों को सुरक्षित किया गया है। आपने कहा कि मुस्लिम समुदाय को मदरसा शिक्षा के साथ - साथ आधुनिक एवं तकनीकी शिक्षा पर ध्यान देने की महत्ती आवश्यकता है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार मुस्लिम समुदाय में आधुनिक शिक्षा विशेषकर बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिये निरंतर प्रयत्नशील है। इस अवसर पर विधायक हाकम अली खान ने भी विचार व्यक्त किये आधुनिक शिक्षा पर जोर देने का आह्वान किया तथा वक्फ परिसंपत्तियों की सुरक्षा का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मेघवाल ने किया। इस अवसर पर मौलाना गुलाम उल्लाह, मुफ्ती हबीबुल्लाह, कर्मचारी नेता अल्लानूर खोखर आदि ने भी विचार व्यक्त किये।