Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान की बैठक सम्पन्न

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी के पास स्थित मेघवा...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी

फलोदी उपखंड मुख्यालय पर मोहन छंगाणी नगर में स्वामी विवेकानंद राजकीय माॅडल स्कूल फलोदी के पास स्थित मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान परिसर फलोदी में संस्थान की वार्षिक बैठक रविवार को मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान फलोदी के अध्यक्ष ज्ञानचंद जयपाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।


बैठक में वर्ष 2019-2020 के आय-व्यय की पुष्टि, सदस्यों से आजीवन एवं वार्षिक सदस्यता शुल्क लेने, भवन निर्माण के लिये नक्शा तैयार करवाने, वर्ष -2021 के लिये बजट का निर्धारण करने, ग्राम स्तर से भवन निर्माण के लिये जन सहयोग एकत्रित करने, इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिये ऑडिटर की नियुक्ति करने सहित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई। बैठक में पूर्व प्रधान माणकलाल मेघवाल, चेतनराम मेघवाल, खींवराज गोगलू, रावतराम जयपाल, एडवोकेट गोरधन जयपाल, बद्रीराम जयपाल,भोमाराम, सरपंच केसुराम जयपाल, बालाराम चौहान, ओमाराम, श्रवण जयपाल, अशोक कुमार मेघवाल, छगन जयपाल, गंगाराम, एडवोकेट किशन मेघवाल, नवलाराम, घेवरराम, भंवरलाल पंवार, लीलाधर, रूपाराम, नारायणराम सेजू, उतमाराम, अमोलखराम,अभिमन्यु गोगलू, श्रवण कुमार, चतुर्भुज लीलड़, गिरधारीराम पलीना सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अंत में अध्यक्ष ज्ञानचंद जयपाल ने आभार व्यक्त किया।