Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी का पदभार मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय की अनुपालना में ललित कुमा...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी का पदभार मंगलवार को राजस्थान उच्च न्यायालय की अनुपालना में ललित कुमार गर्ग ने संभाल लिया है।
गर्ग इससे पहले फलोदी पंचायत समिति के विकास अधिकारी थे लेकिन माह अगस्त में राज्य सरकार ने उनका स्थानांतरण फलोदी से देचू पंचायत समिति में कर दिया था तथा गर्ग के स्थान पर आयुर्वेदिक चिकित्सक रामवतार शर्मा को फलोदी विकास अधिकारी नियुक्त किया था। उस समय शर्मा ने फलोदी बीडीओ तथा गर्ग देचू ने बीडीओ का पदभार ग्रहण कर लिया था। इसके बाद बीडीओ ललित कुमार गर्ग अपने स्थानांतरण के खिलाफ हाईकोर्ट में चले गये तथा उनको हाईकोर्ट से स्टे आर्डर मिल गया इसके बाद गर्ग देचू बीडीओ का पदभार सहायक विकास अधिकारी प्रहलादराम पंवार को सौंपकर देचू से रिलीव हो गये तथा फलोदी आ गये लेकिन फलोदी बीडीओ रामवतार शर्मा ने उनको पदभार देने से इंकार कर दिया। इसके बाद फलोदी बीडीओ मामलें को लेकर जिला तथा राज्य स्तर पर काफी माथापच्ची हुई, जिला परिषद सीईओ ने राज्य सरकार से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा। सोमवार को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बीडीओ शर्मा का स्थानांतरण सिणधरी बाड़मेर कर दिया है। इसके बाद मंगलवार दोपहर को पंचायत समिति फलोदी पहुंचकर बीडीओ ललित कुमार गर्ग ने पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पंचायत समिति के कार्मिकों तथा जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ गर्ग से मुलाकात कर उनका स्वागत किया।