Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में शीतकालीन प्रवास पर आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां क...
Bap News : अशोक कुमार मेघवाल, फलोदी
फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत खीचन में शीतकालीन प्रवास पर आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान की अध्यक्षता में उनके कक्ष में सम्पन हुई।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा, फलोदी उप जिला कलक्टर यशपाल आहुजा, तहसीलदार महावीर प्रसाद बाकोलिया, ईओ अनिल कुमार विश्नोई, अधिषाशी अभियंता हजारीराम विश्नोई, संजय माथुर, पशु चिकित्सक भागीरथ सोनी, सहायक विकास अधिकारी माणकलाल पालीवाल, आरआई रामजीलाल सैन, पटवारी महीपाल विश्नोई, पवन जोशी, समाज सेवी प्रेमसिंह राजपुरोहित, पक्षी प्रेमी सेवाराम माली, लांयस क्लब फलोदी मरूवीरा की अध्यक्ष श्रीमती सुलेखा गाडोदिया, नीरज कंवर शेखावत, मुरारीलाल थानवी, ग्राम विकास अधिकारी विजय कुमार बाना, डिस्काॅम अभियंता मोहनलाल मेघवाल,डाॅ.श्रवणलाल जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैठक में कुरजां संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई गई। इस अवसर पर कुरजां पड़ाव स्थल के सभी स्थानों पर साफ - सफाई करवाने, विधुत लाईनों को भूमिगत करने, जानकारी के बोर्ड लगवाने, तालाबों पर शाम के समय पुलिस गश्त करने, कचरा पात्र रखवानें, रोशनी व्यवस्था करने, सड़को पर पेच वर्क करवाने सहित अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान ने बताया कि सांय 5.30 बजे जोधपुर संभागीय आयुक्त डाॅ.समित शर्मा ने पंचायत समिति फलोदी के वीसी कक्ष में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर कुरजां संरक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।